नीट में चयनित किसान की बेटी वर्षा का किया सम्मान


बैतूल। जिले के आठनेर ब्लॉक के ग्राम पुसली में आज क्षत्रिय किराड़ कर्मचारी साख स्वा. सहकारी समिति बैतूल के सदस्यों के द्वारा समाज की प्रतिभा पुसली निवासी कुमारी वर्षा पिता मुनिराज अमरूते का नीट में चयन होने पर सम्मान किया गया। मुनिराज अमरूते किसान हैं एवं माता ग्रहणी है जो समय-समय पर खेती के कामकाज में भी हाथ बंटाती है। मुनिराज के तीन पुत्र -पुत्रियॉं हैं और सभी मेधावी हैं। नीट एग्जाम में चयनित वर्षा की बड़ी बहन द्वारा भी अपने अध्ययनकाल में अच्छे अंक अर्जित किए जाते रहे हैं। वह वर्तमान में जेएच कॉलेज बैतूल में अध्यनरत है। भाई धर्मराज अमरूते वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत है। इस अवसर पर पूर्व बीआरसी एसडी सूर्यवंशी ने कहा कि गायत्री परिवार के संस्कारी किसान परिवार की बेटी ने स्वाध्याय, कड़े परिश्रम और लगन के दम पर आज यह सफलता अर्जित की है। निश्चित ही कुमारी वर्षा की यह सफलता अमरूते परिवार, ग्राम पुसली सहित समाज के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन का कार्य करेगी। कार्यक्रम में उपस्थित बीआरसी आठनेर आरडी धाकड़ ने कहा कि ऐसी मेधावी छात्रा का सम्मान कर स्वयं को गौरवान्वित एवं सम्मानित अनुभूत कर रहे हैं। वास्तव में यह सौभाग्य का विषय है। बालिका वर्षा ने ग्राम पुसली एवं समाज के लिए अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर समाज के बच्चों के लिए प्रेरणादायी कार्य किया है। उपस्थित सदस्यों ने तिलक लगा कर, पुष्पगुच्छ भेंट कर माता-पिता एवं छात्रा का मुंह मीठा कराने के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में समिति के सदस्य एसडी सूर्यवंशी, परसराम गढ़ेकर, रामदास धाकड़, अरविंद अमरूते, रामदास अमरूते, भारत सिमैया, शिवराम बनखेड़े, नारायण सोलंकी, प्रमोद मायवाड़,गन्ना खाकरे, देवीराम सोलंकी, प्रदीप सोलंकी साथ ही पुसली से रामदीन अमरूते, भद्दू अमरुते, कमलेश नरवरे, हेमराज सोलंकी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे। आभार प्रकट रामदास अमरूते द्वारा किया गया।
आठनेर से निखिल सोनी

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment