नहीं मिल रहा है सरकारी राशन तो अब बनेगा आपका कार्ड, इसी माह चलेगा अभियान, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत, ऐसे जुड़वाएं नाम

By
Last updated:

 

• उत्तम मालवीय, बैतूल

Bpl rashan card eise banaye : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के तहत बैतूल जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (public distribution system) के लाभ से वंचित परिवारों को माह अगस्त 2022 में एक विशेष अभियान चलाया जाकर छूटे हुए परिवारों (abandoned families) को लाभान्वित (beneficiary) किया जाना है। इस हेतु ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर पर सर्वेक्षण दल गठित (survey team constituted) किया गया है, जो योजनांतर्गत छूटे हुए परिवारों से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर नियमानुसार पात्रता का परीक्षण (test of eligibility) करेगा।

Pds eligibility : आवश्यक दस्तावेज

1. समग्र परिवार आईडी

2. सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर

3. प्राथमिकता श्रेणी में सम्मिलित 27 श्रेणियों में से किसी एक श्रेणी में होने के दस्तावेज

4. परिवार के एक सदस्य का मोबाइल नंबर

जिले में निवासरत ऐसे परिवार जो वर्तमान में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ से वंचित हैं, वह उपरोक्त दस्तावेज सर्वेक्षण दल को उपलब्ध कराकर प्राथमिकता श्रेणी के हितग्राहियों में सम्मिलित होने संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त कर योजना अंतर्गत लाभान्वित होना सुनिश्चित करें।

priority category : प्राथमिकता श्रेणी में सम्मिलित 27 श्रेणियों की सूची

01. बैगा अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति, जाति प्रमाण पत्र है, पात्र होने निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र दिया है।

02. भारिया अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति, जाति प्रमाण पत्र है, पात्र होने निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र दिया है।

03. सहरिया अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति, जाति प्रमाण पत्र है, पात्र होने निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र दिया है।

04. अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति, जाति प्रमाण पत्र है, पात्र होने निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र दिया है।

05. अन्य वंचित वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत परिवार; पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर।

06. अन्य वंचित वर्ग के नगरीय क्षेत्र में निवासरत परिवार; पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग दवारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर।

07. अनुसूचित जाति के व्यक्ति, जाति प्रमाण पत्र है, पात्र होने निर्धारित प्रारूप में घोषणा पत्र दिया है।

08. अनाथ आश्रम

09. अर्द्धघुमक्कड़ जाति के परिवार

10. केश शिल्पी कार्ड धारक

11. कुष्ठ रोग पीड़ित व्यक्ति; लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी वैध प्रमाण पत्र के आधार पर।

12. घुमक्कड़ जाति के परिवार

13. ट्रांसजेंडर्स- उभयलिंगी व्यक्ती; सामाजिक कल्याण एवं निशक्त कल्याण विभाग द्वारा जारी वैध प्रमाण पत्र के आधार पर।

14. दिव्यांगजन।

15. पंजीकृत चालक-परिचालक।

16. प्रतिरक्षा समझौता।

17. बंद पड़ी मिलों में पूर्व नियोजित श्रमिक।

18. बुनकर एवं शिल्पी।

19. बीपीएल कार्ड धारक।

20. बीड़ी श्रमिक।

21. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल कार्ड धारक।

22. मछुआरों कार्डधारक।

23. रेलवे में पंजीकृत कुली।

24. वृद्धाश्रम।

25. वनाधिकार प्राप्त पट्टाधारी।

26. विमुक्त जाति के परिवार।

27. शहरी घरेलू कामकाजी कर्मी; नगरीय निकाय एवं विकास विभाग द्वारा जारी वैध प्रमाण पत्र के आधार पर।

28. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पेंशनर।

29. हम्माल एवं तुलावटी योजना कार्ड धारक।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News