नशे में धुत थे बाइक सवार, युवती समेत 3 को किया गंभीर घायल

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
    बैतूल।
    खुशी-खुशी अपने परिजनों से मिलने जा रही युवती, महिला और बच्चे को अचानक गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचना पड़ा। उनकी स्कूटी को नशे में धुत बाइक सवारों ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती और बालक के पांव में फ्रैक्चर आया है जबकि महिला भी गंभीर रूप से घायल है। तीनों को नागपुर ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार हमलापुर निवासी आयुषी अपनी कजिन वंदना और उसके 10 वर्षीय बेटे के साथ मंगलवार दोपहर में एक रिश्तेदार के घर स्कूटी से भडूस जा रही थी। भडूस में नशे में धुत बाइक सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी गिर गई और उस पर सवार युवती व बालक फिंका गए। टक्कर मारने के बाद बाइक स्कूटी पर चढ़ गई। इससे महिला की कमर पर गंभीर चोट आई है। वहीं फिंकाने से युवती और बालक के पांव में फ्रैक्चर आ गया है। इन तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से परिजन उन्हें शहर के ही एक निजी अस्पताल और फिर तीनों को नागपुर ले गए हैं। बताया जाता है कि बाइक पर सवार दोनों युवक नशे में धुत थे। हादसे में वे दोनों भी घायल हुए हैं। उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि बाइक पर सवार दोनों युवकों का भी इलाज चल रहा है। मामला दर्ज कर लिया गया है, जांच चल रही है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment