जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा शनिवार 30 अप्रैल 2022 को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक बैतूल जिले के सभी 10 ब्लाकों में बनाये गये 45 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।
परीक्षार्थियों और अभिभावकों को सूचित किया गया है कि इस बार प्रवेश पत्र पर अपने स्कूल के हेडमास्टर के हस्ताक्षर व सील लगाकर अपने परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने हेतु जाएं। जहां कक्ष निरीक्षक द्वारा जांच के पश्चात् उसे केन्द्र में ही रिकार्ड हेतु रख लिया जाएगा।
परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने नियत परीक्षा केन्द्र पर समय से पूर्व पहुंचें, ताकि अनावश्यक भाग दौड़ से बच सकें। अन्य जानकारी के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की हेल्पडेस्क मोबाइल नंबर 7999354454 या 7974778424 पर संपर्क कर सकते हैं।