बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर जयस और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, भाजी नदी पर पुलिया बनाने की मांग को लेकर आंदोलन  

By
Last updated:

बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर स्थित आलमगढ के पास आमापुरा जोड़ पर जयस और ग्रामवासियों ने चक्काजाम कर दिया है। ग्रामीण सुबह से वहां प्रदर्शन कर रहे थे। भाजी नदी पर पुलिया निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शन और चक्काजाम की सूचना पर तहसील के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। आंदोलनकारी ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया जा रहा है। चक्काजाम के चलते ट्रैफिक को रोक दिया गया है।

गौरतलब है कि चिचोली ब्लॉक की ग्राम पंचायत बोडरैयत से गौलीढाना पहुंच मार्ग पर भाजी नदी पड़ती है। इस नदी पर आज तक पुल नहीं बन पाया है। ऐसे में ग्रामीणों को जान खतरे में डाल कर उफनती नदी पार करना पड़ता है। ग्रामीण लंबे समय से इस पर पुलिया की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग की सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने बुधवार सुबह से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। वहीं दोपहर में हाईवे पर चक्काजाम कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि भाजी नदी पर पुलिया निर्माण कार्य आज तक नहीं किया गया है। जिसके सम्बंध में पूर्व में ग्रामवासियों द्वारा ग्राम सभा में प्रस्ताव लिया जाकर तत्कालीन राज्यमंत्री आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग हरिशंकर खटीक को प्रस्तुत किया गया था। उन्होंने 14 सितंबर 2009 को पत्र लिख कर कार्यवाही के निर्देश दिए थे। लेकिन, कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस सम्बंध में पुनः 02 अक्टूबर 2019 को ग्रामसभा का आयोजन कर ग्रामवासियों द्वारा प्रस्ताव जारी किया गया। जिसकी प्रति पूर्व पीएचई मंत्री एवं वर्तमान विधायक मुलताई सुखदेव पांसे को प्रदान की गई। उन्होंने भी ग्रामवासियों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए 3 अक्टूबर 2019 को पत्र जारी कर कार्य किये जाने की अनुशंसा की थी। जिस पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

यहां देखें वीडियो 

वर्तमान में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर सम्पूर्ण भारत में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। वहीं चिचोली जनपद पंचायत की यह ग्राम पंचायत आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है। यह ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर स्थित है। इस ग्राम पंचायत में पहुंचने के लिए ग्रामवासियों को ग्राम गौलीढाना के मध्य स्थित भाजी नदी को पार करके आवागमन करना होता है। जिस पर बरसात के समय अधिक मात्रा में पानी नदी में आने से ग्रामवासियों एवं स्कूल पढ़ने वाले को जान जोखिम में डाल कर पार करना पड़ता है। जिसके सबंध में पूर्व में ज्ञापन, प्रस्ताव पत्र के माध्यम से भी जनप्रतिनिधियों और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया चुका है। जिस पर कोई ठोस कार्यवाही एवं आश्वासन नहीं मिल पाया है।

ग्रामीणों ने उक्त परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुये पुलिया निर्माण कार्य किया जाकर प्रधानमंत्री सड़क योजना से ग्राम को जोड़ने की मांग की थी।ताकि ग्रामवासियों एवं छात्र-छात्राओं को आवागमन में सुविधा हो सके। साथ ही पुलिया निर्माण कार्य एक माह में स्वीकृत नहीं होने पर अनिश्चित आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। इसी तारतम्य में ग्रामवासी धरना प्रदर्शन और चक्काजाम कर रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News