• उत्तम मालवीय, बैतूल
प्रदेश में पंचायतों और नगरीय निकायों के चुनाव हाल ही में निपटे हैं। नगरीय निकायों में अभी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन होना ही हैं। इसी बीच अब नगरीय निकायों (urban bodies) के लिए एक और चुनाव (election) की मशक्कत शुरू हो गई है। यह मशक्कत उन निकायों के लिए है, जिनके कार्यकाल अगस्त और सितंबर महीने में समाप्त हो रहे हैं। इसके लिए मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) ने वार्ड आरक्षण का कार्यक्रम (Ward Reservation Program) जारी कर दिया है।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उप सचिव आरके कार्तिकेय ने यह कार्यक्रम जारी किया है। यह कार्यक्रम डिण्डौरी, खण्डवा, रतलाम, बैतूल, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगौन, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, सागर सिंगरौली एवं रायसेन के लिए जारी किया है।
इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के 37 नगरीय निकायों का कार्यकाल माह अगस्त एवं सितम्बर 2022 में समाप्त हो रहा है। 8 नवगठित नगर परिषद तथा 3 ऐसी नगर पालिका परिषद हैं, जिनके निर्वाचन सीमावृद्धि एवं परिसीमन के कारण नहीं हो सके हैं। उन निकायों में वार्ड आरक्षण की कार्यवाही किया जाना है ताकि मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय-सीमा में उक्त नगरीय निकायों के निर्वाचन संपन्न करवाये जा सके।
राज्य शासन द्वारा प्रस्तुत एप्लीकेशन फॉर नोडिफिकेशन में पारित आदेश दिनांक 18 मई 2022 के अनुक्रम में नगरीय निकायों के निर्वाचन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। समस्त निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग के वार्ड आरक्षण हेतु मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग से प्राप्त निकायवार / वार्डवार अनुशंसा भी उक्त पत्र के साथ संलग्न कर आपको प्रेषित की गई है।
तदक्रम में आगामी माह अगस्त एवं सितम्बर 2022 में जिन 37 नगरीय निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है एवं जिन निकायों में निर्वाचन नहीं हुआ है, उनमें वार्ड आरक्षण की कार्यवाही किये जाने हेतु समय-सारणी निर्धारित की जाती है।
- यह भी पढ़ें… Nadi me bahe yuvak : सालबर्डी की मारू नदी में बहे छिंदवाड़ा जिले के दो युवक, नहाते समय हुए हादसे का शिकार, तलाश जारी
• इसके तहत संबंधित कलेक्टर द्वारा वार्ड आरक्षण की कार्यवाही पूर्ण कर प्रस्ताव संचालनालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल को 17 अगस्त तक प्रेषित करना है।
• संचालनालय स्तर पर परीक्षण उपरांत प्रस्ताव विभाग को 22 अगस्त तक प्रेषित किए जाएंगे।
• विभाग स्तर पर समस्त औपचारिकतायें पूर्ण कर वार्ड आरक्षण का प्रकाशन 26 अगस्त तक किया जाएगा।
• नीचे दी गई सूची में देखें किन-किन निकायों में होना है वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया…
@ यह खबर आपने पढ़ी लोकप्रिय समाचार वेबसाइट http://betulupdate.com पर…