धोखा: इधर ले गए सीएम के कार्यक्रम में, उधर काट दी गांव की बिजली

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक में डुलारा के ग्रामीणों के साथ सीएम के कार्यक्रम के बहाने बड़ी धोखाधड़ी कर ली गई। एक ओर ग्रामीणों को 12 फरवरी को सीएम के कार्यक्रम में बैतूल लाया गया। वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनी ने ट्रांसफार्मर से इस गांव की ही बिजली काट दी। इससे ग्रामीण बेहद खफा हैं।

    ग्रामीणों ने बताया कि विगत 12 फरवरी को गांव के अधिकांश लोगों को बस से सरपंच-सचिव द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बैतूल मुख्यालय पर ले जाया गया था। उसी दोपहर में विद्युत केंद्र घोड़ाडोंगरी के कर्मचारी गांव पहुंचे और पूरे गांव की बिजली ट्रांसफार्मर से काट दी। इसके चलते गांव में घरेलू बिजली की सप्लाई 11 दिनों से बंद है। इसका कोई उचित कारण भी नहीं है। गांव के अधिकांश लोग बिजली बिल भरते हैं।

    इसके बावजूद पूरे गांव की बिजली काट दिए जाने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अभी बोर्ड परीक्षा चल रही है। इससे 10 वीं, 12 वीं के छात्र-छात्राओं को बहुत ज्यादा समस्या हो रही है। ग्रामीण तेज बहादुर, दमसिंह, सुंदर पटेल, संतरी बाई का कहना है कि अंधेरा होने के कारण पूरे गांव में सांप-बिच्छू का भय बना हुआ है।

    काली बाई, संगीता, नतू, नरबदी रामदास, योगेश, किशोर, परेश बताते हैं कि आज गांव के लोग अभियंता को ज्ञापन देने गए थे, लेकिन कार्यालय में कोई अधिकारी नहीं मिला। इस पर मीटर रीडर को ही ज्ञापन देकर अपनी समस्या बताई है।

    ग्रामीणों का साफ कहना है कि यदि उनकी समस्या का हल नहीं होता है और पूरे गांव में बिजली की सप्लाई शुरू नहीं होती है तो सभी ग्रामीण कलेक्टर की जनसुनवाई में जाएंगे और शिकायत करेंगे। ग्रामीणों ने बैठक करके इस संबंध में भी रणनीति बना ली है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment