बैतुल नगर के हमलापुर क्षेत्र में धर्मांतरण (conversion) का मामला सामने आने के बाद विरोध करने पर युवकों पर हमले की घटना के बाद आज हिन्दू समाज सड़क पर उतर पड़ा। हिन्दू समाज के युवाओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
सौंपे गए ज्ञापन में समाज के लोगों द्वारा बताया गया है कि मप्र धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2021 के अनुसार एक धर्म से दूसरे धर्म मे कानून विरुद्ध परिवर्तन प्रतिषेध है। कोई व्यक्ति प्रलोभन, धमकी या बलपूर्वक किसी व्यक्ति का धर्म परिवर्तन नहीं कर सकता। यदि ऐसा परिवर्तन होता है तो उसे शून्य माना जायेगा।
प्रावधान के प्रभावशील होने के बाद भी ईसाई समाज के लोगों द्वारा निरंतर भोले भाले लोगों को उनके धर्म से इसाई धर्म में परिवर्तित किया जा रहा है। ऐसे लोगों द्वारा गदराझिरी गांव में ऐसा ही प्रयास किया गया था। जिसमें इन लोगों पर अपराध भी पंजीबद्ध किया जा चुका है।
इसके बावजूद ऐसे लोगों द्वारा जिले के अनेक स्थानों पर हिन्दू धर्म समाज के लोगों को प्रलोभन देकर, बीमारी ठीक हो जाएगी कहकर, ईसाई धर्म प्रार्थना करवाकर, ईसाई साहित्य बांटकर, रुपयों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का अवैधानिक कार्य किया जा रहा है। ऐसे कार्यों को अंजाम देने के लिए प्रार्थना सभा के नाम पर भीड़ जुटाई जा रही है।
ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसे स्थानों को चिन्हित कर ठोस कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। अन्यथा हिन्दू समाज मे रोष उत्पन्न हो रहा है। इनके द्वारा भोले भाले आदिवासी समाज के देवों को हटाने के साथ ही उनसे प्रार्थना सभा आयोजित करवाई जा रही है। इन सभी प्रयासों को दबाने के लिए ईसाई समाज के लोगों द्वारा झूठे आरोप लगाकर ज्ञापन सौंपा जा रहा है जो कि गलत है।
ज्ञापन में बताया गया है कि 13 मार्च 2022 को गंज थाना क्षेत्र में किये जा रहे अवैध धर्मांतरण का विरोध करने पर हिन्दू समाज के लोगों पर हमला कर जान से मारने का प्रयास भी किया गया। जिसको रोकने प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है। इसको रोकने के लिए तत्काल ठोस कार्यवाही कर दोषियों को दंडित कर हिन्दू समाज के लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाएं।