Niyamo ka ullanghan : सीएम और पीएम की फोटो छपवाकर हो रहा धड़ल्ले से पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार, नहीं की जा रही कार्यवाही

• अंकित सूर्यवंशी, आमला
पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं होते हैं। इसलिए कोई भी प्रत्याशी किसी भी दल के प्रतीक चिन्ह या नेता के फोटो या नाम का सहारा अपने प्रचार-प्रसार में नहीं ले सकता। चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी इस संबंध में स्पष्ट गाइड लाइन और निर्देश जारी किए हैं। इसके विपरित ग्रामीण क्षेत्रों में इस गाइड लाइन का बेखौफ होकर विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है। इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा किसी के भी विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें… Devar Bhabhi dance : लो चली मैं… गाने पर भाभी ने देवर की शादी में गजब का डांस कर मचाया धमाल, खुश होकर रिश्तेदारों ने कर दी नोटों की बारिश

आमला ब्लॉक में पंचायत चुनाव के लिए प्रचार तेज हो गया है। ऐसे में नियमों का उल्लंघन करने में प्रत्याशी कोई कसर भी नहीं छोड़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु लगाए जा रहे बैनर पोस्टर में खुलेआम प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की फोटो दिखाई पड़ रही है। अधिकारियों द्वारा उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई ना किए जा कर सिर्फ बैनर-पोस्टर हटाकर इतिश्री की जा रही है।

यह भी पढ़ें… Nagar palika chunav : बीजेपी ने घोषित किए पार्षद प्रत्याशी, देखें किसे कहां बनाया प्रत्याशी, कुछ वार्डों के प्रत्याशी घोषित होना बाकी

गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रत्याशी को कोई भी राजनीतिक दल अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकता है। इसलिए प्रत्याशी भी प्रचार में किसी दल के प्रतीक या नेता के नाम या फोटो का उपयोग नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें… Panchayat election : भाजपा ने 18 और कांग्रेस ने 13 समर्थित प्रत्याशियों का किया ऐलान, देखें सूची, चुनाव की सरगर्मी हुई तेज

बावजूद इसके प्रत्याशियों द्वारा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के फोटो लगाए जा रहे हैं। वे अपने आप को भाजपा समर्थित प्रत्याशी बताने की कोशिश कर रहे हैं। यह सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है। ऐसे ही एक मामले में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने चोपना क्षेत्र की एक प्रत्याशी के विरुद्ध चोपना थाना में एफआईआर भी कराई है।

यह भी पढ़ें… Maha Rupya Vigyan : हथेलियों से नोट चार्ज करने से होती है रुपयों की बरकत, खुलते हैं हर तरह की तरक्की के द्वार

इस विषय में तहसीलदार सुधीर जैन से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हमें जहां की जानकारी मिल रही है वहां से सचिव को बोलकर बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें… Panchayat Election : जिला पंचायत के सदस्य बनने इन उम्मीदवारों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र, देखें हर क्षेत्र की उम्मीदवारों की सूची

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment