दो हादसे: मुलताई में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत, आमला में खंती में गिरी कार, 4 लोग हुए घायल

हसलपुर में हुए हादसे में घायल कार सवारों को बाहर लाते हुए राहगीर।
  • उत्तम मालवीय, बैतूल
    बैतूल जिले में शुक्रवार की रात में भी हादसों का दौर जारी रहा। मुलताई में रात को एक पिकअप चालक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। इधर आमला के पास हसलपुर में एक कार खंती में गिर गई। इससे कार में सवार 4 लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक नागपुर-बैतूल नेशनल हाइवे (NH) पर मुलताई नगर के पास ड्रीमलैंड सिटी के पीछे पिकअप वाहन एवं मोटर साइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटर साइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पिकअप वाहन को जप्त कर थाने ले जाया गया वहीं मोटर साइकिल चालक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया है। आज शव का पीएम किया जाएगा। रात को मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।

    इधर रात 11 बजे आमला के हसलपुर के पास इनोवा कार अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में 4 लोग सवार थे। वे इस हादसे में घायल हो गए। मौके पर मौजूद जागरूक नागरिक महेंद्र पवार ने 108 एम्बुलेंस बुलवाई एवं उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना पर पुलिस भी तत्काल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment