ट्रेन से हो रही थी गांजे की तस्करी, तीन महिलाओं समेत पांच आरोपियों से पौने चार लाख का गांजा जब्त 

• अंकित सूर्यवंशी, आमला

Ganja smuggling: जीआरपी आमला द्वारा ट्रेनों मे अवैध गाँजा के परिवहन की रोकथाम एवं पतारसी हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ हेतु बेहद सघनता के साथ ट्रेन एवं स्टेशन पर चेकिंग के लिए जीआरपी पुलिस पूरी मुस्तैदी से कोशिश कर रही है।

इस अनुक्रम में थाना हाजा के धारा 8/20 एनडीपीएस में आरोपिया मन्दाकिनी खान, नीलम संकत कुचबंदिया, पुजा कुचबंदिया, शेरा ठाकुर एवं विजय चौहान को 18 जुलाई 2022 को गिरफ्तार कर अवैध गाँजा को जप्त करने में आमला पुलिस को सफलता मिली है।

जीआरपी ने बताया कि ट्रेन 12721 दक्षिण एक्सप्रेस आमला स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर आई थी। उसे थाना प्रभारी आमला एएसआई सुनील कैथवास द्वारा हमराह स्टाफ के चेक किया गया। चेकिंग के दौरान जनरल कोच में तीन महिला एवं 2 पुरुष मिले, जिनके पास दो छोटे बच्चे थे।

यह भी पढ़ें… Murder & Suicide : युवक की लाश मिलने के बाद सनसनीखेज खुलासा, राज खुलने के डर से उठाया यह सनसनीखेज कदम, चली गई दो जान

वे पुलिस को देखकर नजरें छुपा रहे थे, घबरा रहे थे। स्वयं को छुपाने का प्रयास कर रहे थे। संदेह होने पर सभी को स्टाफ की मदद से उतारकर पूछताछ की। उनके पास के बैग एवं ट्राली सुटकेश खुलवा कर चेक किए। बैगों में बड़े-बड़े एक-एक पैकेट क्रीम रंग के टेप से पैक किए हुये मिले। जिनके बारे में पूछताछ पर पैकेटों मे गाँजा होना और उड़ीसा से खरीदकर भोपाल में बेचने हेतु ले जाना बताया।

यह भी पढ़ें… इसे कहते हैं किस्मत : सब्जी खरीदने नहीं मिल रही थी चिल्लर, मजबूरी में खरीद ली लॉटरी टिकट, कुछ ही घंटे बाद बन गया करोड़पति

आरोपियों का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से विधिवत मौके की कार्यवाही कर आरोपियों को मय जप्ती माल के थाना जीआरपी आमला लाकर अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय बैतूल में पेश किया गया है। जप्तसुदा माल सुरक्षार्थ एएसआई(एम) को मालखाना में सुरक्षित रखने हेतु सुपुर्द किया गया है।

यह भी पढ़ें… Govansh ki taskari : टवेरा वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरे थे 7 गोवंश, RHS कार्यकर्ताओं ने 18 किमी तक पीछा करके बचाई जान

इनकी की गई गिरफ्तारी

• मंदाकिनी पति रिंकू खान उम्र 28 साल निवासी शिवपुरी, हाल – मुन्नी बाजी के किराये के मकान में फूटा मकबरा के पास विशाल शादी हाल के पीछे, छोला रोड, थाना हनुमान गंज, जिला भोपाल (मप्र)

• नीलम संकत पति आकाश  कुचबंदिया उम्र 22 साल निवासी मनियर मोहल्ला हरिचन्द की किराना दुकान के पास बुलाखे का घर शिवपुरी, हाल – विशाल शादी के हाल के पीछे मुन्ना तेल वाले के मकान में फूटा मकबरा थाना हनुमानगंज भोपाल (मप्र)

• पूजा पिता फूल सिंह कुचबंदिया उम्र 25 साल निवासी कन्नौद रोड जावर जोड़ के पास आष्टा जिला देवास (मप्र)

• शेरा ठाकुर पिता स्व. देवी  सिंह ठाकुर उम्र 23 साल निवासी सुरभी काम्प्लेक्स के पास नगर निगम कालोनी वार्ड नं 12 नारियल खेड़ा भोपाल (मप्र)

• विजय पिता स्व. दिलीप चौहान उम्र 25 साल निवासी 7 दुकान बाबा ढाबा के पास आरिफ नगर मोहल्ला झुग्गी झोपड़ी में रोड के पास नाले के बाजू में आरिफ नगर मोहल्ला भोपाल

यह भी पढ़ें… Awaidh ganja pakda : बैतूल में पकड़ाया डेढ़ क्विंटल से ज्यादा गांजा, ओडिसा से ला रहे थे आरोपी, NCB ने की कार्यवाही

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment