बैतूल जिले में बुधवार को 2 और सड़क हादसे हुए जिनमें 2 लोगों की जान चली गई। यह दोनों हादसे चिचोली थाना क्षेत्र में हुए हैं। एक दुर्घटना तेज रफ्तार बाइक के झाड़ियों में घुस जाने से हुई जबकि दूसरी दुर्घटना में युवक खाई में गिर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर चिरापाटला के समीप भौंरा निवासी अंकुर पिता हरी कहार की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर ढाबे के पास झाड़ियों में घुस गई। इससे अंकुर की मौत हो गई। बताया जाता है कि अंकुर ट्रक लेकर चिरापाटला वेयर हाउस के लिए माल भरने के लिए आया था, लेकिन दूसरे दिन माल भरने की जानकारी के बाद चिचोली में ट्रक खड़ा कर अपने रिश्तेदार की साइकिल से चिरापाटला जा रहा था। इसी दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।
दूसरी दुर्घटना में चिचोली थाना क्षेत्र के ही डोलीढाना रतनपुर निवासी सुखदयाल पिता सनकीलाल पांसे की मौत हो गई। बताया गया कि सुखदयाल रात्रि में अपनी मोटर साइकिल से आमढाना के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इससे उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
यह भी पढ़ें… हाईवे पर तेज रफ्तार कार पलटी: एक की मौत, तीन गंभीर