देखें वीडियो… शौक पूरे करने चुराते थे बाइक, दो आरोपी गिरफ्तार

By
Last updated:
  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    बैतूल जिले की आमला थाना पुलिस ने दो शातिर मोटर साइकिल चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनसे चोरी की दो मोटर साइकिलें बरामद की गई हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि अपने शौक पूरे करने उन्होंने मोटर साईकिलें चुराई थी।आमला टीआई संतोष पन्द्रे ने बताया कि 27/11/2021 को फरियादी मुकेश डढ़ारिया पिता कालूराम डढ़ारिया (47) निवासी ग्राम जीराढ़ाना थाना आमला ने रिपोर्ट की थी कि उसने अपनी मोटर साइकिल क्रमाँक MP-48/MU-8501 स्पलेण्डर को आँगन में लाक करके खड़ी कर दी थी। दूसरे दिन सुबह 6 बजे उठकर देखा तो मोटर साइकिल नहीं मिली। रात में कोई अज्ञात चोर मोटर साइकिल चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आमला में धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।

    दूसरी घटना में 16/12/2021 को फरियादी संतोष राठौर पिता महादेव राठौर (51) साल निवासी वार्ड क्रमांक 1 सोनी मोहल्ला आमला ने रिपोर्ट की कि उसने 09/12/21 को अपनी मोटर साइकिल क्रमाँक MP-48/MH-7352 हीरो स्पलेण्डर प्रो को शाम 5 बजे करीब लाक करके आँगन में खड़ी कर दी थी। दूसरे दिन सुबह 7 बजे देखा तो मोटर साइकिल नहीं थी। रात में कोई अज्ञात चोर मोटर साइकिल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना आमला में धारा 379 के तहत अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

    उक्त प्रकरणों की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के द्वारा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर चोरी गई मोटर साइकिलें बरामद करने के निर्देश दिये गये। इस पर पुलिस थाना आमला की टीम को वाहन चोरों की पतासाजी में लगाया गया। विवेचना टीम द्वारा टेक्निकल माध्यमों से तथा मुखबिरों के माध्यम से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटर साइकिलों की सतत पतासाजी कर साक्ष्य एकत्र किये गये।

    इनके आधार पर आरोपी विशाल उर्फ चिंटू पिता कालूराम नागले (19) निवासी ग्राम हसलपुर एवं आयुश उर्फ विवेक पिता प्रताप बेले (19) साल निवासी हसलपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। शुरूआत में वे गुमराह करते रहे किन्तु सख्ती से पूछताछ की गई तो उक्त दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकार बताया कि उनके निजी शौक पूरा करने के लिये दोनों मोटर साइकिल चोरी करके बेचने के लिये मौका नहीं मिलने के कारण आरोपी विशाल उर्फ चिन्टू के मकान के पीछे के कमरे में छिपाकर रखी है।

    उक्त सूचना के आधार पर हसलपुर स्थित विशाल उर्फ चिन्टू के मकान से चोरी गई दोनों मोटर साइकिल कीमती करीब 85000 रूपये का मशरूका बरामद करने मे पुलिस को सफलता मिली। आरोपी विशाल उर्फ चिन्टू एवं आयूष उर्फ विवेक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल मुलताई दाखिल कराया गया है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment