देखें वीडियो: यहां खेत में लगे थे गांजे के पेड़, पुलिस ने किए जब्त

  • उत्तम मालवीय (9425003881)
  • बैतूल। जिले के बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम कुटखेड़ी में 2 आरोपियों ने अपने खेत में गांजे के पेड़ लगा रखे थे। मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस ने गांजे के पेड़ जब्त किए हैं। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी के पास से सूखा गांजा भी जब्त किया गया जो कि उसने बेचने के लिए रखा था।
    मुलताई एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि विश्वसनीय मुखबीर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कुटखेड़ी में मुनीम यादव एवं शिवजी यादव के खेत में गांजे के पेड़ लगे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम गठित की गई एवं ग्राम कुटखेड़ी पहुंचकर मुखबीर के बताए स्थान मुनीम यादव के खेत पहुंचकर उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास मिली थैली में मादक पदार्थ सूखा गांजा 543 ग्राम जो मुनिम यादव बेचने की फिराक में था, भी जब्त किया गया। गांजे के पेड़ के संबंध में पूछताछ करने पर बताए गए स्थान उसके खेत में लगे 3 गांजे के पेड़ वजन 4.380 किलोग्राम जप्त किए गए। इसी प्रकार ग्राम कुटखेड़ी निवासी शिवजी यादव के खेत से पुलिस टीम द्वारा दबिश कर 4 गांजे के पेड़ कुल 2.800 किलोग्राम जब्त कर आरोपी शिवजी यादव को भी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। इस पूरी कार्यवाही में बोरदेही पुलिस की मुख्य भूमिका रही।

    उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment