◆उत्तम मालवीय (9425003881)◆
बैतूल। कोरोनकाल के बाद बालाजीपुरम में यह अभूतपूर्व अवसर था जब प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक करवा चौथ का आयोजन आज रविवार की शाम को किया गया है। इसमें सैकड़ों जोड़ों ने पूजा की।
फेसबुक पेज पर देखे बालाजीपुरम का करवाचौथ…
भारत के पांचवें धाम श्री रूकमणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम बैतूल में रविवार 24 अक्टूबर को सामूहिक करवा चौथ का आयोजन किया गया। शाम 6 के बाद संध्या आरती के साथ आयोजन आरंभ हुआ और शाम 7 बजे से बालाजी प्रांगण में अहमदाबाद से आए पंडितों के विशेष दल अरूण पंडित और दिनेश पंडित ने पूजन संपन्न कराया। चंद्रमा उदय और दर्शन के बाद करीब 9 बजे सभी दंपतियों और श्रद्धालुओं को भोजन-प्रसादी कराई गई। सैकड़ों जोड़े इस आयोजन में शामिल हुए। सभी महिलाओं को विशेष भेंट दी गई। पूजन-थाल आदि की व्यवस्था भी की गई थी। बाद में एक ही थाली में पति-पत्नी ने भोजन-प्रसादी ग्रहण किया।