देखें वीडियो… ट्रक के पलटते ही तरबूज ले जाने टूट पड़े लोग, जमकर उठाया लुफ्त, हो गए वारे-न्यारे

  • मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
    बैतूल-परतवाड़ा रोड पर खेड़ी में स्थित काशी तालाब के किनारे महाराष्ट्र से तरबूज भरकर दिल्ली जा रहा एक ट्रक पलट गया। इससे ट्रक में भरे सारे तरबूज बिखर गए। इससे तरबूज के शौकीनों के वारे न्यारे हो गए। उन्होंने यहां से खूब तरबूज ले गए और जमकर लुफ्त उठाया।

    बताया जाता है कि एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक चालक ने ब्रेक लगाये। जिसके चलते अधिक स्पीड और मोड़ होने के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक तालाब में नहीं गया और चालक को मामूली चोट ही आई। वरना बड़ी दुर्घटना घटित हो जाती।

    घटना की खबर लगते ही चौकी प्रभारी पवन कुमरे ने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। इधर तरबूज का ट्रक पलटने की खबर लगते ही लोग वहां पहुंच गए। कुछ ने मौके पर ही तरबूज खाए तो कुछ लोग तरबूज घर ले गए।

    वैसे तरबूज ले जाने वालों को ट्रक पर मौजूद लोगों ने भी कोई रोक-टोक नहीं की। वजह यह थी कि अधिकांश तरबूज फूट चुके थे। वे अब दिल्ली ले जाने के लायक नहीं रह गए थे। दूसरी ओर कोई मजदूर या चौकीदार नहीं मिलने से इन्हीं लोगों ने दूर-दूर तक बिखरे साबूत तरबूजों को जमा करने में मदद भी उनकी की।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment