टीचर ने की अश्लील हरकत, ग्रामीणों ने की धुनाई

By
Last updated:

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के दूधिया गांव स्थित सरकारी हाईस्कूल में एक शिक्षक द्वारा अश्लील हरकत करने पर ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी। मामले की सूचना मिलते ही चिचोली पुलिस और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिचोली के दूधिया गांव के सरकारी हाईस्कूल की छात्रा के साथ वहीं पदस्थ टीचर आदित्य आर्य ने अश्लील हरकत की थी। इसके बाद स्कूल में गांव वालों ने हंगामा मचा दिया और शिक्षक की जमकर धुनाई की। पुलिस और अधिकारियों को भी इस बारे में सूचित किया गया। इसकी सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डीके शर्मा, संकुल प्राचार्य जयसिंह तोमर और महिला डेस्क प्रभारी सेवंती परते मौके पर पहुंच गए थे। डेस्क प्रभारी सेवंती परते और बीईओ श्री शर्मा ने पीड़िता, ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ से पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने टीचर को हिरासत में लेकर थाने ले आया है । उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी टीचर इसके पहले देवपुर और चिरापाटला में भी ऐसी हरकतें कर चुका है। इसके चलते उसे उसका ट्रांसफर होते रहते हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी टीचर को हिरासत में लिया है। पीड़िता की शिकायत पर धारा 354 और पॉस्को एक्ट के तहत मामला कायम किया जा रहा है। इधर शिक्षक की पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो उसी स्कूल और शिक्षक की पिटाई का है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment