बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में आज एक दर्दनाक हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। यहां आठनेर थाना के गेहूंबारसा- रजापुर जोड़ पर बाइक सवार शिक्षक की बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में शिक्षक की मौके की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम गेहूबारसा रजापुर जोड़ पर रविवार को ग्राम चिखली माल निवासी नामदेव सूर्यवंशी शिक्षक की मौत हो गई। ग्राम के समाजसेवी रमेश उईके ने बताया है कि उक्त मृतक शिक्षक कुंदा माल के स्कूल में पदस्थ हैं। जो गेहुबारसा से रजापुर के रास्ते मोटर साइकिल से आ रहे थे, तभी अचानक मोटर साइकिल बिजली के पोल से टकराई, जिसके बाद घटना स्थल पर ही शिक्षक की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।