बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक में बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर स्थित भौंरा क्षेत्र में सूखी नदी के पास सोमवार शाम को भीषण हादसा हो गया था। इसमें ट्रक की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल था। उसे शाहपुर से बैतूल और फिर नागपुर ले जाया गया था। वहां उसकी भी मौत हो गई है।
सोमवार शाम को सूखी नदी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने से बाइक पर सवार रामदयाल पिता मुन्ना कुमरे (20) निवासी कोटमी तहसील शाहपुर और पप्पू मर्सकोले (30) निवासी गोलई तहसील घोड़ाडोंगरी की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में दिलीप पिता गुड्डू कुमरे (22) निवासी कोटमी गंभीर रूप से घायल हो गया था।
भौंरा के पास भीषण हादसा : बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत और एक गंभीर घायल
पुलिस द्वारा उसे तत्काल ही शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। गंभीर होने से उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया था। वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर नागपुर ले जाया गया था। वहां आज मंगलवार को नागपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई है। दो दिन में तीन युवकों की मौत से क्षेत्र का माहौल गमगीन है।
UPDATE : भौंरा हादसे में मृतकों और घायल की हुई शिनाख्त, मेले में जाने का कह कर निकले थे घर से