Tata Nexon का नया मॉडल हुआ लॉन्च, कीमत 9.75 लाख रुपये से शुरू, चार ट्रिम्स में होगा उपलब्ध

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सॉन (Nexon) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह XM+(S) मॉडल होगा. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये है. इसे XM (S) और XZ+ वेरिएंट के बीच रखा गया, नया लॉन्च किया गया XM+(S) कुल चार ट्रिम्स में उपलब्ध होगा.

नया टाटा नेक्सॉन एक्सएम+(एस) वेरिएंट कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलीज ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4 स्पीकर सिस्टम मिलेगा. इसके अलावा इसमें कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-ड्राइव मोड 12 वी रियर पावर सॉकेट और एक शार्क फिन एंटीना जैसे फीचर्स भी होंगे.

यह भी पढ़ें… Betul ki anokhi sadak : बैतूल की अनोखी सड़क, वाहन ही नहीं बल्कि चला सकते हैं नाव भी, तैराकी का भी ले सकते मजा

पावरफुल है एसयूवी का इंजन

यह एसयूवी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में आती है. इसे एक ऑटोमेटिक (AMT) या एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. नए Nexon XM+(S) वेरिएंट को शामिल करने के साथ Tata अब Nexon SUV के कुल 62 वैरिएंट पेश करती है जिसमें 33 पेट्रोल और 29 डीजल ट्रिम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें… जिला पंचायत और जनपदों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं उप सरपंचों के चुनाव के लिए कार्यक्रम तय, देखें कब-कब चुने जाएंगे यह पदाधिकारी

नंबर 1 एसयूवी है नेक्सॉन

नेक्सॉन सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. पिछले महीने जून 2022 में इस कार की 14,295 यूनिट्स बिकीं. जून में इस कार मार्केट शेयर 26.54 पर्सेंट रहा जो मई में 27.51 पर्सेंट था. नेक्सॉन के बाद वेन्यू दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी रही. वेन्यू की लोकप्रियता पिछले साल के मुकाबले काफी बढ़ी और कार की सेल में 112 पर्सेंट की ग्रोथ दर्ज की गई. वेन्यू का मौजूदा मार्केट शेयर 19.16 पर्सेंट है. वहीं पिछले महीने कार का मार्केट शेयर 15.62 फीसदी रहा था.

यह भी पढ़ें… घटिया निर्माण की शिकायत पर उपयंत्री ने रूकवाया काम, विधायक प्रतिनिधि और वार्डवासियों ने की थी शिकायत

इलेक्ट्रिक वेरिएंट की भी है सबसे ज्यादा मांग

हाल ही में लॉन्च हुए नेक्सॉन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट  Nexon EV Max की कीमत बढ़ गई है.  अब यह इलेक्ट्रिक कार करीब 60,000 रुपये तक महंगी हो गई है. इसे करीब दो महीने पहले लॉन्च किया गया था. यह स्टैंडर्ड Nexon EV की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा ड्राइविंग रेंज के साथ आती है. इसकी कीमत 18.34 लाख रुपये से लेकर 19.84 लाख रुपये है. कंपनी ने स्टैंडर्ड टाटा नेक्सॉन ईवी की कीमतों में भी मामूली बढ़ोतरी की है और कुछ नए फीचर्स के साथ अब इसे Tata Nexon EV Prime नाम दिया गया है. Nexon EV भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है.

News & Image Source :  https://hindi.news18.com/news/auto/tata-nexon-new-variant-top-model-launched-onroad-price-best-suv-tata-nexon-diesel-mbh-4391381.html

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *