Solar choolha : रोज महंगे होते गैस सिलेंडर का मुंह तोड़ जवाब, लांच हुआ सोलर चूल्हा, अब फ्री में पकाएं दिन भर भोजन

Surya Nutan: रसाई गैस की कीमतों में दिनों-दिन हो रही बढ़ोतरी से अब खाना पकाना भी महंगा हो गया है. घरेलू रसाई गैस सिलेंडर की कीमत अब एक हजार रुपये से ऊपर जा चुकी है. कीमतों में बढ़ोतरी से हर कोई परेशान है. ऐसे में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने अब रसोई गैस सिलेंडर का एक विकल्‍प प्रदान किया है.

IOC ने घर के अंदर इस्तेमाल किया जाने वाला सौर चूल्हा पेश किया है. इस चूल्‍हे की खास बात यह है कि इसे रात में भी प्रयोग किया जा सकता है. यह सौर चूल्हा घर के बाहर लगे पैनल से सोलर एनर्जी स्टोर कर लेता है, जिससे बिना धूप में बैठे दिन के तीन वक्त फ्री में खाना पकाया जा सकता है.

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस सौर चूल्‍हे पर पका खाना परोसा गया. पुरी ने कहा कि इस चूल्हे को खरीदने की लागत के अलावा रख-रखाव पर कोई खर्च नहीं है और इसे पारंपरिक ईंधन के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. फरीदाबाद में IOC के अनुसंधान और विकास विभाग ने विकसित किया है.

यह भी पढ़ें: Toss se chunenge sarpanch : इस ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवारों को मिले बराबर-बराबर मत, अब टॉस से होगा फैसला

Surya Nutan: नहीं रखना होगा धूप में

IOC के निदेशक (आरएंडडी) एसएसवी रामकुमार ने कहा कि इस चूल्हे को ‘सूर्य नूतन’ नाम दिया गया है. रामकुमार ने कहा कि यह चूल्‍हा सौर कुकर से अलग है. ऐसा इसलिए है, क्‍योंकि इसे धूप में नहीं रखना होता है. सूर्य नूतन चूल्‍हे से चार सदस्‍यों वाले परिवार के लिए तीन समय का खाना आसानी से बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Train theft arrested : ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर आरोपी चढ़ा जीआरपी के हत्थे, 2.35 लाख का माल बरामद, चोरी के मोबाइल बेचने खड़ा था स्टेशन पर 

Surya Nutan: ऐसे करता है काम 

सूर्य नूतन चूल्‍हे को धूप में रखने की जरूरत नहीं है. यह चूल्‍हा छत पर लगी सोलर प्‍लेट से एक केबल के जरिए जुड़ा रहता है. सोलर प्लेट से जो ऊर्जा पैदा होती है, वह केबल के जरिए चूल्हे तक आती है. इससे सूर्य नूतन चलता है. सोलर प्लेट सौर ऊर्जा को पहले थर्मल बैटरी में स्टोर करती है. इसी कारण सूर्य नूतन से रात में भी खाना बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Panchayat chunav : सरपंच प्रत्याशी ने लगाए मतगणना में धांधली के आरोप, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप

Surya Nutan : कीमत होगी बहुत कम

IOC ने अभी सूर्य नूतन का आरंभिक मॉडल पेश किया गया है. कमर्शियल मॉडल अभी लॉन्‍च होना बाकी है. फिलहाल देश भर में 60 जगहों पर इसकी टेस्टिंग की गई है. IOC के अनुसार सूर्य नूतन की कीमत 18,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होगी. इस पर सरकार सब्सिडी भी देगी. सब्सिडी के बाद इसकी कीमत 10,000 से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है.

News & Image Source :  https://www.google.com/amp/s/hindi.news18.com/amp/news/business/indian-oil-iocl-launch-today-indoor-solar-cooking-stove-surya-nutan-price-less-than-one-year-of-lpg-cylinder-gas-rrmb-4339378.html

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment