आमला ब्लॉक के बोरदेही थाना क्षेत्र के हरन्या गांव में एक छात्रा घर से खुशी-खुशी स्कूल जाने के लिए निकली। इस बीच सड़क पर कीचड़ होने से मकान की दीवार के पास खड़ी थी कि ठीक तभी मकान की दीवार भरभराकर गिर गई और मासूम छात्रा की मौत हो गई। बालिका की असामयिक मौत से पूरे ग्राम में मातम पसर गया है।
यह भी पढ़ें… हादसा: छत की पुटिंग कर रहा युवक पहली मंजिल से गिरा
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज हरन्या गांव में मिडिल स्कूल में कक्षा 7 वीं में पढ़ने वाली प्रतिभा साहू (12) घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। सड़क पर कीचड़ होने से छात्रा रोशन भूम्मरकर की मकान की दीवार के पास खड़ी थी। इस बीच मकान की दीवार ढह गई।
यह भी पढ़ें… तीसरी मंजिल से गिरी नवविवाहिता, 108 ने पहुंचाया अस्पताल
इससे छात्रा बुरी तरह जख्मी हो गई। आसपास के लोग छात्रा को उठाकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों की सूचना पर बोरदेही पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें… भीषण हादसा: नेशनल हाइवे पर पेड़ से टकराई कार, चार की मौत, दो गंभीर