बैतूल कोतवाली की पाढर चौकी के अंतर्गत आने वाले जाखली गांव में मंगलवार रात में एक दर्दनाक हादसा हो गया। वहां रेत से भरी ट्रॉली खाली करते समय वह मजदूर युवक पर पलट गई। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पाढर चौकी से 100 डायल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जाखली गांव में कल रात लगभग 8 बजे रेत से भरी ट्रॉली खाली की जा रही थी। इसी बीच ट्रॉली ही पलट गई। पास ही खड़ा मजदूर बंशी पिता दीमा उइके ट्रॉली के नीचे दब गया। इससे बंशी की मौके पर ही मौत हो गई। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव के ही एक व्यक्ति की बताई जा रही है।
हादसे के बाद 100 डायल को सूचना दी गई। इस पर पाढर 100 डायल से हेड कॉन्स्टेबल कैलाश पन्द्राम, श्रीराम उइके, कॉन्स्टेबल दिनेश धुर्वे और पायलट बद्री पाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाया है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है।
आठनेर-मुलताई मुख्य मार्ग से पुसली पहुंच मार्ग शीघ्र बनेगा: डागा