दर्दनाक: गन्ना मिल में काम कर रहे युवक का हाथ कटा, नागपुर रैफर

यह चित्र गन्ना मिल का वास्तविक फोटो नहीं बल्कि प्रतीकात्मक चित्र है।
  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    बैतूल जिले के आमला ब्लॉक में देवगांव में स्थित एक गन्ना मिल में आज सुबह एक दुर्घटना में वहां काम करने वाले मजदूर युवक का एक हाथ कट गया वहीं दूसरे हाथ की भी उंगलियां कट गई है और वह भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उसे गंभीर हालत में मिल संचालक द्वारा सीधे पाढर अस्पताल ले जाया गया, वहां से नागपुर रैफर कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें… एक और हादसा: ट्रक पलटा, महिला की मौत, ड्राइवर गंभीर

    प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा निवासी युवक रामचरण (42) देवगांव में स्थित गन्ना मिल में काम करता है। आज सुबह 8.30 बजे कार्य के दौरान वह मशीन की चपेट में आ गया और दोनों हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बताते हैं कि उसका एक हाथ तो कट ही गया है जबकि दूसरे हाथ की भी उंगलियां कट चुकी हैं और वह हाथ भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।

    यह भी पढ़ें… हाइवे पर हादसा: रेत के डंपर ने मारी बस को टक्कर

    बताते हैं कि मिल के कर्ताधर्ता युवक की हालत को देखते हुए सीधे पाढर अस्पताल ले गए। यहां कुछ देर इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सुबह 11 बजे नागपुर रैफर कर दिया गया है। पाढर अस्पताल के प्रशासक विकास सोनवानी ने बताया कि सुबह रामचरण नामक युवक को अस्पताल लाया गया था। उसे गंभीर होने से नागपुर रैफर किया गया है।

    यह भी पढ़ें… इंदौर हाइवे पर भीषण हादसा, दो लोगों की मौत

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment