थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए बैतूल में होगी यह खास पहल, मिलेगी बड़ी राहत

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    जिले के 280 से ज्यादा सिकलसेल व थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तवीर व माँ शारदा सहायता समिति के पितृ पुरुष स्वर्गीय ओमप्रकाश सलूजा के पुण्य स्मरण 19 दिसंबर (रविवार) को प्रातः 11 से 4 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन पंजाबी मंगल भवन गंज में किया जा रहा है। माँ शारदा सहायता समिति के संरक्षक दीपू सलूजा व संस्थापक शैलेन्द्र बिहारिया ने बताया कि शिविर में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान करने वालों को रक्क्तदान संजीवनी अवार्ड से नवाजा जाएगा। साथ ही सभी रक्तदाताओं का स्वागत किया जाएगा।
    यह भी पढ़ें… मां की ममता: बेटी का लक्ष्य पूरा करने आगे आई मां, किया रक्तदान
    समिति के अध्यक्ष अनंत तिवारी व पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया कि इस शिविर में ही रक्क्तदान करने वालों पर लाल क्रांति फिल्म की शूटिंग भी की जाएगी। इस फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ में पूरा होगा, जिसके लिए खास तैयारी चल रही है। समिति के सोनू सलूजा व प्रकाश बंजारे ने बताया कि इस शिविर में जिले से सभी से पधारने का निवेदन किया गया है। शिविर में प्राप्त रक्त से बच्चों का जीवन बचाया जा सकेगा। इसके साथ ही रेड ड्रेस कोड से रक्तदान का संदेश देने की कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम में रक्तवीर स्वर्गीय ओमप्रकाश सलूजा व शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
    यह भी पढ़ें… रात 9 बजे पहुंचकर किया ‘विशेष’ ने महिला की जान बचाने रक्तदान

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment