बैतूल। पीसी एण्ड पीएनडीटी अधिनियम अंतर्गत जिले में अल्ट्रा सोनोग्राफी केन्द्रों,अनुवांशिक परामर्श केन्द्रों,अनुवांशिक प्रयोगशाला व अनुवांशिक केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। जिले में संचालित अल्ट्रा सोनोग्राफी केन्द्रों, अनुवांशिक परामर्श केन्द्रों, अनुवांशिक प्रयोगशाला व अनुवांशिक केन्द्रों में पीसी एण्ड पीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला सलाहकार समिति गठित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सलाहकार समिति में सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. आर. गोहिया, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. ओपी यादव, जिला अभियोजन अधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता मीरा एंथोनी एवं सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता जयदीप सिंह रूणवाल को सदस्य नामांकित किया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी तिवारी और समाजसेविका एंथोनी जिला स्तरीय कमेटी में
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com