क्या आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी एक्सपायर होने वाला है? अगर आपको भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने की जरूरत है तो आपको एक्सपायरी डेट से पहले नया DL बनवाना होगा। ड्राइविंग के वक्त जरूरी है कि आपके पास एक वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस हो। आज हम आपको बताएंगे कि Driving Licence रिन्यू कराने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
Driving License रिन्यू कराने के लिए जरूरी दस्तावेज
√ उस ऑरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी जो एक्सपायर होने वाला है।
√ फॉर्म 1A के साथ सबमिट करने के लिए एक मेडिकल सर्टिफिकेट, अगर ड्राइवर की उम्र 40 साल से ज्यादा है।
√ दो पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
√ अड्रेस और ऐज प्रूफ डॉक्यूमेंट की कॉपी
√ ऐप्लिकेशन की फीस-200 रुपये
जानें ऑनलाइन घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने का तरीका-
• स्टेप 1: सबसे पहले परिवहन सेवा की ऑफिशल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं। यहां ‘Online Services’ में दिख रहे यहां ‘Driving Licence Related Services’ विकल्प पर क्लिक करें।
• स्टेप 2. अब उस राज्य को सिलेक्ट करें जहां से आपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया हुआ है।
• स्टेप 3. इसके बाद Driving Licence Services ऑप्शन में से ‘Apply for DL Renewal’ को सिलेक्ट करें।
• स्टेप 4. अब यहां दिख रहे दिशा-निर्देशों को सबमिशन से पहले ध्यान से पढ़ लें।
• स्टेप 5. आवेदक की पूरी जानकारी एंटर करें।
• स्टेप 6. पेमेंट की प्रक्रिया पूरी करें।
• स्टेप 7. ‘Acknowledgement Page’ पर ऐप्लिकेशन ID दिख जाएगी। इसके साथ ही आवेदक को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पूरी जानकारी के साथ एक SMS भी मिल जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि वाहन मालिक के पास ऐक्सीडेंट के दौरान इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है। एक्सपायर हो चुके ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ड्राइविंग के दौरान होने वाले किसी भी नुकसान की भरपाई इंश्योरेंस कंपनी नहीं करती।
खास बात है कि ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने के एक महीने बाद तक भी वैलिड रहता है। हालांकि, इसके बाद भी पेनल्टी फीस के साथ लाइसेंस को रिन्यू कराया जा सकता है।
बता दें कि अगर किसी ड्राइवर का लाइसेंस एक्सपायर हुए 5 साल से ज्यादा हो चुके हैं तो वह रिन्यू नहीं होगा और उसे नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।
News & Image Source : https://www.jansatta.com/technology-news/how-to-renew-driving-licence-online/2204807/