बैतूल। सापना डैम में डूबे युवक का शव मिल गया है। होमगार्ड जवानों और गोताखोरों ने मशक्कत के बाद शव को ढूंढ लिया है। शव डैम से निकाल लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि युवती के साथ डैम पर आया शुभम पिता सुरेश जैन (23) निवासी ग्राम मंगोनाखुर्द तहसील मुलताई आज दोपहर में सापना डैम में डूब गया था।
यह भी पढ़ें…सापना डैम में डूबा युवक, युवती को बचाने की कोशिश पड़ी भारी
साथ गई युवती की सूचना पर पुलिस और होमगार्ड टीम द्वारा उसकी तलाश शुरू की गई थी। डैम से शव निकाल लिया गया है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।