India Post GDS Result 2022: भारतीय डाक विभाग ने असम और उत्तराखंड सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इन दोनों सर्किल से जीडीएस पदों के लिए आवेदन किया था, वह अपना रिजल्ट http://indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को अब चयन प्रक्रिया के अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
उत्तराखंड पोस्टल सर्किल के लिए 352 अभ्यर्थियों और असम पोस्टल सर्किल के लिए 1138 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
India Post GDS Result 2022 : यूं करें चेक
– अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले http://indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
– अपना सर्किल असम या उत्तराखंड सेलेक्ट करें।
– पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।
– उसमें अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
चयनित अभ्यर्थियों को जून अंत तक अपना डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करा लेना है। अभ्यर्थियों को 30 जून 2022 तक डिविजनल हेड से डॉक्यूमेंट वेरिफाई कराने होंगे। अभ्यर्थियों को अपने सभी संबंधित ऑरिजनल दस्तावेज लेकर जाने होंगे। अन्य सर्किल का रिजल्ट भी जल्द ही जारी होगा। सभी पोस्टल सर्किल में 38926 पदों पर भर्तियां होनी हैं।
News & Image Source : https://www.livehindustan.com/career/story-india-post-gds-result-2022-dak-sewak-gds-result-declared-for-assam-uttarakhand-circles-6647314.html