ठेकेदार की मनमानी : आंगनवाड़ी और स्कूल पर दिखावे को लगा दी टंकी, बच्चों को नहीं मिल रहा पानी

• मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ 
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से आंगनवाड़ी और स्कूलों की छत पर पीने के पानी के लिए पानी की टंकी और नल कनेक्शन केअलावा बाकायदा प्लेटफार्म बनाकर व्यवस्था की जा रही है। इस पर भारी भरकम पैसा भी खर्च किया जा रहा है। लेकिन, वह सब बीते एक वर्ष से शो पीस बनकर रह गए हैं।

आंगनवाड़ी में बच्चो को पीने  के पानी के लिए सहायिका ही एक सहारा है। वह प्रतिदिन कुएं या नल से पानी लाकर बच्चो के लिए पिने के पानी की व्यस्था करती है। ये ही हाल कन्या प्राथमिक शाला में भी है। शाला के किचन शेड के कमरे पर ठेकेदार ने टँकी लगा दी लेकिन पानी नहीं है। नल कनेक्शन के पाइप उखड़ कर नष्ट हो गए हैं। क्योंकि उन्हें जमीन में नाली बनाकर नहीं लगाया गया।

इस विषय में पीएचई के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि नलों से पानी चालू है। हमने ग्राम पंचायत के हवाले नल योजना सौंप दी है। जबकि हकीकत कुछ और ही है। ग्रामवासियों ने कार्यवाही करने की मांग की है।

India vs Sri Lanka ODI Series: वनडे सीरीज के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं कैप्‍टन रोहित शर्मा, वीडियो देख उड़ी श्रीलंका की नींद, फैंस का जोश हाई

Related Articles