बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर दूर पटरी पर घायल अवस्था में मिले अज्ञात वृद्ध को 108 के कर्मचारियों ने 2 किमी पैदल चल कर जान बचाने की कोशिश की, पर यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई। घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी में सड़क से 2 किमी दूर पटरी के किनारे घायल अवस्था में वृद्ध के पड़े होने की सूचना 108 को मिली थी। वृद्ध की ट्रेन से गिरने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने एम्बुलेंस तक मरीज को करीब 2 किमी पैदल चल कर लाया और गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया। 108 के स्टॉफ जितेंद्र पवार और नवनीत ने बताया 108 एंबुलेंस घटनास्थल तक पहुंचने में असमर्थ थी जिससे मरीज को स्ट्रेचर पर रखकर 2 किमी पैदल चल कर एंबुलेंस तक लाया गया। इसके बाद घोड़ाडोंगरी के सरकारी अस्पताल में वृद्ध को पहुंचाया गया। उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।
ट्रैन से गिरा बुजुर्ग, जान बचाने की हुई कोशिश, पर हो गई मौत
बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन से करीब 2 किलोमीटर दूर पटरी पर घायल अवस्था में मिले अज्ञात वृद्ध को 108 के कर्मचारियों ने 2 किमी पैदल चल कर जान बचाने की कोशिश की, पर यह कोशिश कामयाब नहीं हो पाई। घोड़ाडोंगरी अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी में सड़क से 2 किमी दूर पटरी के किनारे घायल अवस्था में वृद्ध के पड़े होने की सूचना 108 को मिली थी। वृद्ध की ट्रेन से गिरने की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही 108 की टीम मौके पर पहुंची और टीम ने एम्बुलेंस तक मरीज को करीब 2 किमी पैदल चल कर लाया और गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया। 108 के स्टॉफ जितेंद्र पवार और नवनीत ने बताया 108 एंबुलेंस घटनास्थल तक पहुंचने में असमर्थ थी जिससे मरीज को स्ट्रेचर पर रखकर 2 किमी पैदल चल कर एंबुलेंस तक लाया गया। इसके बाद घोड़ाडोंगरी के सरकारी अस्पताल में वृद्ध को पहुंचाया गया। उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com