बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक में चिखली गांव के कुमीनढाना में आज ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 युवक बाल-बाल बचे। जानकारी के मुताबिक सौतखेड़ा गांव के 3 युवक ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत जा रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में चला गया और पलट गया। इससे 1 युवक की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई। ट्रैक्टर पर बैठे दो अन्य युवक बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि सौतखेड़ा गांव चिखली से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह युवक किसानों के यहां रोटावेटर लेकर जोतने के लिए जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। युवक का शव काफी समय तक ट्रैक्टर में ही दबा रहा। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर में दबे युवक के शव के पास ही रोते-बिलखते और विलाप करते रहे। यह दारुण दृश्य देखकर राह से गुजरने वाले लोगों की आंखें भी नम हो उठी।
ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत, दबे हुए शव के पास बिलखते रहे परिजन
बैतूल जिले के भीमपुर ब्लॉक में चिखली गांव के कुमीनढाना में आज ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 युवक बाल-बाल बचे। जानकारी के मुताबिक सौतखेड़ा गांव के 3 युवक ट्रैक्टर पर सवार होकर खेत जा रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में चला गया और पलट गया। इससे 1 युवक की ट्रैक्टर में दबने से मौत हो गई। ट्रैक्टर पर बैठे दो अन्य युवक बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि सौतखेड़ा गांव चिखली से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह युवक किसानों के यहां रोटावेटर लेकर जोतने के लिए जा रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए। युवक का शव काफी समय तक ट्रैक्टर में ही दबा रहा। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर में दबे युवक के शव के पास ही रोते-बिलखते और विलाप करते रहे। यह दारुण दृश्य देखकर राह से गुजरने वाले लोगों की आंखें भी नम हो उठी।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com