बैतूल। जिले की भीमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम असाड़ी में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की सहायता से भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपे गए। बताया जाता है कि शुक्रवार-शनिवार की रात 12 बजे ग्राम असाड़ी और डढारी के बीच यह हादसा हुआ। इस हादसे में राजेश पिता मुन्ना काकोड़िया (20) और दीनू गुलाब परते (22) निवासी हर्राढाना की घटना स्थल पर मौत हो गई एवं पप्पू पिता दयाल परते (20) और भीम पिता उमनसिंह परते (16) एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल के पांव में फ्रेक्चर आया है। 108 के योगेश पवार ने बताया कि घायलों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 के स्टॉफ यशवंत पंडाग्रे एवं पायलट कृष्णा कचाहे द्वारा भर्ती कराया गया। उनका उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि यह किसान परिवार खेत मे जुताई करने सेमलवाड़ी जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी: दो की मौके पर मौत, तीन घायल
बैतूल। जिले की भीमपुर तहसील अंतर्गत ग्राम असाड़ी में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की सहायता से भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपे गए। बताया जाता है कि शुक्रवार-शनिवार की रात 12 बजे ग्राम असाड़ी और डढारी के बीच यह हादसा हुआ। इस हादसे में राजेश पिता मुन्ना काकोड़िया (20) और दीनू गुलाब परते (22) निवासी हर्राढाना की घटना स्थल पर मौत हो गई एवं पप्पू पिता दयाल परते (20) और भीम पिता उमनसिंह परते (16) एवं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल के पांव में फ्रेक्चर आया है। 108 के योगेश पवार ने बताया कि घायलों को भीमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 के स्टॉफ यशवंत पंडाग्रे एवं पायलट कृष्णा कचाहे द्वारा भर्ती कराया गया। उनका उपचार चल रहा है। बताया जाता है कि यह किसान परिवार खेत मे जुताई करने सेमलवाड़ी जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
उत्तम मालवीय
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।
For Feedback - feedback@example.com