tragic accident : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, पांच की मौके पर मौत, 30 लोग घायल, 10 गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर

By
Last updated:

• उत्तम मालवीय, बैतूल
बैतूल जिले चिचोली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई वहीं करीब 30 से लोग घायल हैं। ड्राइवर द्वारा तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्राली चलाने के कारण यह हादसा हुआ। कान्हेगांव एवं केसिया गांव के बीच यह हादसा हुआ। घायलों को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में भर्ती कराया गया है। जबकि गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बोंदरी गांव के ग्रामीण शादी के बाद दुल्हन को लेने के लिए इमलीढाना गए थे। वहां से लौटते समय चिचोली से करीब 10 किलोमीटर दूर केसिया-कान्हेगांव मार्ग पर शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 12.30 बजे वे हादसे का शिकार हो गए। ड्राइवर द्वारा लापरवाही से तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। देखें घटनास्थल का वीडियो… 👇

इसमें दबने से बोदंरी गांव 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सम्मु पिता मन्नी उईके उम्र 70 साल निवासी बोदरी, ओझु पिता गरीबा अहाके 60 साल निवासी बोदरी, शिवदयाल पिता करनु मर्सकोले उम्र 50 साल निवासी बोदरी, मलिया पति मिंजु काकोडिया उम्र 50 साल और सुगंधी पति सूरज उम्र 55 साल शामिल हैं। हादसे में 30 लोग घायल हुए हैं। ट्रैक्टर ट्राली में महिला-पुरुष के साथ ही बच्चे भी बैठे थे। ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार कुछ लोग दब गए, जबकि कुछ सड़क पर इधर-उधर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। देखें वीडियो…👇

यह भी पढ़ें… tragic accident : पेड़ से टकराई कार, जिंदा जला ड्राइवर, बैतूल-परासिया स्टेट हाइवे पर हादसा, बरेठा घाट में रोलर से टकराई बस

सूचना मिलते ही पुलिस एवं हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची। घायलों को हंड्रेड डायल एवं संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से 10गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया गया है। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग सवारी ढोने में किया जाता है। इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। हाल ही में भीमपुर के पास में भी एक ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई थी। उस हादसे में एक बच्चे सहित 4 लोगों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें… Tragic Accident : बरेठा घाट में बाइक पर पलटा ट्रक, दबने से महिला की हुई मौत, मोटर साइकिल चालक गंभीर

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment