• नवील वर्मा, शाहपुर
बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक के खोकरा रैय्यत में सोमवार दोपहर को गिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दादी एवं पोता बुरी तरह से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनीत पिता मोहरसिंह उइके उम्र 22 वर्ष एवं दसीया बाई पति प्यारसिंह उइके उम्र 75 वर्ष दोनों दादी-पोता बैंक में पैसा निकालने पाढर जा रहे थे।
इस बीच रास्ते में लोमनढाना और खोकरा रैयत के बीच में गिट्टी से भरा ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं राहगीरों ने डायल हंड्रेड को सूचना दी। इससे डायल हंड्रेड ने दोनों दादी एवं पोता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में भर्ती कराया। जहां दोनों का उपचार जारी है।