ट्रैक्टर और जीप में हुई जबरदस्त भिड़ंत, कार भी टकराई

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल-परासिया स्टेट हाइवे पर बीती रात 11 बजे एक ट्रैक्टर और तूफान जीप के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। बताते हैं कि इसके बाद एक कार भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से भिड़ कर दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में घायलों की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है पर बताया जाता है कि एक व्यक्ति का पैर टूट गया है। जीप में सवार लोगों के किसी शादी में शामिल होकर लौटने की खबर है।

    जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी के पास स्थित टोल नाके के पास बीती रात एक ट्रैक्टर और जीप में भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर पांढरा का और जीप बाकुड़ की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा होने के बाद पीछे से आ रही एक कार भी इन वाहनों से टकरा गई।

    जीप में सवार लोगों के रातामाटी में किसी शादी में शामिल होकर लौटने की बात कही जा रही है। टोल बेरियर के पास दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई। हादसे में घायलों की अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, चर्चा है कि एक व्यक्ति का पांव टूटकर अलग हो गया है। घने कोहरे के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment