गर्मी के शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं भी घटने लगी हैं। आए दिन कहीं ना कहीं खेतों में विभिन्न कारणों से आग लग रही है और इससे किसानों को तगड़ा नुकसान पहुंच रहा है। बिजली के तारों और ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के कारण आग लगने की सबसे ज्यादा घटनाएं हो रही हैं।
बैतूल के भैंसदेही ब्लॉक के चिचोलाढाना में भी आज एक किसान के खेत में स्पार्किंग के कारण आग लग गई। यहां किसान दिलीप साहू के गेहूं के खेत में ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग होने से लगी भीषण आग लग गई। किसान की फसल पक चुकी थी और कटाई चल रही थी। इसी बीच आग लग गई। रूखमणी साहू ने बताया कि अचानक स्पार्किंग हुई और आग लग गई। आग तेजी से फैली और खेत धूं-धूं कर जलने लगा।
आग लगने से एक से डेढ़ एकड़ खेत की फसल जलकर खाक हो गई है। खैरियत रही कि आग दिन के समय लगी थी। इससे समय रहते आग पर काबू पाने में मदद मिली। रास्ते से आने-जाने वालों ने भी आग बुझाने में मदद की। अन्यथा पूरा खेत ही आग की चपेट में आ चुका होता।