वाहन दुर्घटनाओं का लगातार सप्ताह भर से सिलसिला चल रहा है। दुर्घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार दोपहर 3 बजे खेड़ी-परतवाडा मार्ग पर खेड़ी से 3 किलोमीटर दूर ताप्ती घाट पर एक और हादसा हो गया।
यहां एक अंधे मोड़ पर इंदौर से कपड़ा भरकर बेंगलुरु जा रहे ट्रक कमांक एमएच-49/एटी-8989 और महाराष्ट्र के शेगाँव से होशंगाबाद जा रही मारुति स्विफ्ट क्रमांक एमपी-05/सीए-8960 में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे स्विफ्ट में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पवन कुमरे तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए और दोनों वाहनों को जप्त कर चौकी में लाकर जांच की जा रही है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।