ट्रक-स्विफ्ट कार की परतवाड़ा स्टेट हाइवे के ताप्ती घाट पर आमने-सामने की भिड़ंत

  • मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
    वाहन दुर्घटनाओं का लगातार सप्ताह भर से सिलसिला चल रहा है। दुर्घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार दोपहर 3 बजे खेड़ी-परतवाडा मार्ग पर खेड़ी से 3 किलोमीटर दूर ताप्ती घाट पर एक और हादसा हो गया।

    यहां एक अंधे मोड़ पर इंदौर से कपड़ा भरकर बेंगलुरु जा रहे ट्रक कमांक एमएच-49/एटी-8989 और महाराष्ट्र के शेगाँव से होशंगाबाद जा रही मारुति स्विफ्ट क्रमांक एमपी-05/सीए-8960 में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे स्विफ्ट में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया।

    सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पवन कुमरे तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए और दोनों वाहनों को जप्त कर चौकी में लाकर जांच की जा रही है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment