जिले के चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम आलमगढ़ में शनिवार देर शाम को एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम आलमगढ़ में एक तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। इससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 100 डायल चिचोली अस्पताल लेकर आई है।
आलमगढ़ निवासी धीरू आर्य ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा करके कोई सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान हरदा की ओर जा रही मोटर साइकिल क्रमांक एमपी-41/एमयू-5382 के चालक ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इससे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। ग्रामीणों की सूचना पर 100 डायल मौके पर पहुंची और घायलों को चिचोली अस्पताल लेकर आई है। दुर्घटना करीब 7.30 बजे की बताई जा रही है।