जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ में करंजी नदी नागदेव मंदिर के पास शाम 6 बजे एक ट्रक और मारुति आई-20 में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे मारुति कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार मारुति कार और परतवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक एमपी-09/एचएच-4211 में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें मारुति कार में सवार खेड़ी और हिवरखेड़ी के लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना मिलने पर खेड़ी चौकी प्रभारी पवन कुमरे और आरक्षक श्री रघुवंशी ने मौके पर पहुंच कर 108 को सूचना दी। 108 एंबुलेंस सेवा के योगेश पंवार ने बताया सूचना पर 108 ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया है। इधर घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
इस हादसे में हिवरखेड़ी निवासी मंगल धुर्वे, बलवीर सिंह, महा सिंह और खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी बस्तीराम कोड़े, चरण सिंह और गज्जा पटेल घायल हुए हैं। इन सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।