टी-20 क्रिकेट के नेशनल टूर्नामेंट में छाई आमला की मनीषा, शहर वापसी पर हुआ भव्य स्वागत

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    ऑल इंडिया टी-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता खम्मम तेलंगाना में 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक आयोजित की गई। जिसमें पूरे भारत के सभी राज्यों तथा नेपाल से लगभग 140 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता आईपीएल के रूप में आयोजित की गई। सभी महिला खिलाड़ियों को अलग-अलग आठ टीमों में विभाजित किया गया। सभी टीमों के बीच 3 लीग मैचों का आयोजन किया गया। जिन टीमों ने लगातार अपने तीन लीग मैच जीते, उन टीमों को सेमीफाइनल में प्रवेश मिला।

    बैतूल जिले के आमला नगर स्थित ठाकुर इंदर सिंह कन्या महाविद्यालय की छात्रा मनीषा अलोने ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया। मनीषा अलोने को बिहार टीम की ओर से खेलने का अवसर मिला। बिहार ने अपने तीन मैच में दो मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मैच बिहार और कोलकाता के बीच खेला गया किंतु कोलकाता टीम ने बाजी मारी। फाइनल मुकाबला कोलकाता और तेलंगाना के बीच खेला गया। जिसमें तेलंगाना ने जीत दर्ज की।

    ठाकुर इंदल सिंह महाविद्यालय आमला की छात्रा मनीषा अलोने ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया और तीनों ही मैच में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय अपने कॉलेज में अध्ययनरत छात्रा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयास करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। मनीषा के चयन पर महाविद्यालय के संचालक ठाकुर माधव सिंह, प्राचार्य डॉक्टर रूपा ठाकुर एवं कॉलेज के सभी प्रोफेसर एवं स्टाफ ने बधाइयां दी है।

    मनीषा का रेलवे स्टेशन पर किया भव्य स्वागत

    ऑल इंडिया टी-20 रात्रिकालीन महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद मनीषा आज जीटी एक्स्प्रेस ट्रेन से आमला पहुंची। महाविद्यालय के संचालक ठाकुर माधव सिंह, प्राचार्य डॉ. रूपा ठाकुर तथा समस्त स्टाफ ने छात्रा का भव्य स्वागत किया। प्राचार्य डाक्टर रूपा ठाकुर ने इस मौके पर छात्रा के उज्जवल भविष्य और भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने की कामना की।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment