बैतूल जिले के कोयलांचल पाथाखेड़ा में स्थित वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की सारणी माइंस में डकैती के बाद लापरवाही बरते जाने के आरोप में निलंबित किए गए पुलिस अधिकारियों का निलंबन समाप्त हो गया है। फिलहाल इन्हें पुलिस लाइन में ही रखा गया है। इनकी जल्द ही नई पदस्थापना की जाएगी।
सारणी माइंस में डकैती मामले को लेकर सारणी पुलिस पर आरोप लगे थे कि इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया गया। यही कारण है कि आला अधिकारियों ने तत्कालीन सारणी टीआई आदित्य सेन, तत्कालीन पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी राकेश सरियाम और एएसआई जीपी बिल्लौरे को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया था।
बुधवार को इंस्पेक्टर श्री सेन, एसआई श्री सरियाम और एएसआई श्री बिल्लौरे का निलंबन समाप्त कर बहाल कर दिया है। हालांकि इनकी पदस्थापना फिलहाल नहीं की गई है। अभी उन्हें लाइन में ही रखा गया है। इनकी जल्द ही नई पदस्थापना किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
सारणी माइंस मामले में निलंबित किए गए तीनों अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है। जल्द ही इनकी पदस्थापना की जाएगी।
सिमाला प्रसाद, एसपी, बैतूल