बैतूल के जेएच कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर हमेशा ही सवालिया निशान लगा रहता है। बीती रात हुई एक घटना ने एक और सवाल खड़ा कर दिया है। बीती रात अज्ञात आरोपियों ने कॉलेज परिसर में स्थित चंदन के 4 पेड़ काट दिए। हालांकि लकड़ी वे नहीं ले जा पाए हैं। पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। गेट पर सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात रहते हैं।
इसके बावजूद ऐसी घटना घटने से सुरक्षा व्यवस्था कटघरे में खड़ी हो गई है। बताया जाता है कि चंदन के यह पेड़ प्राचार्य चेम्बर के ठीक सामने स्थित बगीचे में थे। जिन्हें अज्ञात चोरों ने काट लिया। सम्भवतः इसी बीच किसी के आ जाने या देख लिए जाने से चोर लकड़ी नहीं ले जा पाए और फरार हो गए। घटना की सूचना गंज थाने में दी गई है।