जेईई, आईआईटी, एनडीए में चयनित बच्चों का किया गया सम्मान

By
Last updated:

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    आरडी पब्लिक स्कूल के संस्थान आरडी कोचिंग बैतूल में अध्यनरत विद्यार्थियों ने जेईई, आईआईटी, एनडीए जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट सफलता हासिल कर ख्यातिनाम इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लिया है। शनिवार को आरडी कोचिंग क्लासेस सम्मान समारोह में प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित विद्यार्थियों, उनके परिजनों एवं शिक्षकों को सांसद डीडी उइके, आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ऋतु खण्डेलवाल एवं प्राचार्य हेमंत मेहर ने सम्मानित किया।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद डीडी उइके ने कहा कि एकाग्रता और सकारात्मक सोच लक्ष्य हासिल करने का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सफल व्यक्ति की सफलता के पीछे मन की एकाग्रता रहती है। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सांसद श्री उइके ने कहा कि जिस तरह स्वामी विवेकानंद ने अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर पूरी दुनिया में भारत की ख्याति फैलाई थी, उसी तरह आरडी कोचिंग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने ख्यातिनाम संस्थानों में प्रवेश लेकर बैतूल जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल हुए विद्यार्थियों से सांसद ने कहा कि वे 14-15 घंटे सतत अध्ययन, अथक परिश्रम करें सफलता जरूर मिलेगी।

    आरडी पब्लिक स्कूल की संचालिका ऋतु खण्डेलवाल ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के विद्यार्थियों को जेईई, नीट, एनडीए सहित अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाओं के लिए उच्च गुणवत्ता की कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए आरडी कोचिंग क्लासेस द्वारा तकनीकि शिक्षा में दक्ष शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। इसी का परिणाम है कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को आईआईटी, एनआईटी एवं मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिला है।

    आईआईटी व एनआईटी में इतने बच्चे चयनित
    वर्ष 2021 में आरडी कोचिंग क्लासेस के 12 विद्यार्थी आईआईटी, एनआईटी, जेईसी तथा 4 छात्र-छात्राएं एनडीए में चयनित हुए। वर्ष 2020 में आईआईटी में 2, एनआईटी में एक, मेडिकल कॉलेज में तीन तथा एनटीएसई स्टेज 2 में दो विद्यार्थी चयनित हुए। सत्र 2019 में आरडी कोचिंग क्लासेस से एक विद्यार्थी का चयन आईआईटी बीएचयू में हुआ है।

    इस वर्ष इन बच्चों ने लहराया परचम
    वर्ष 2021 में आरडी कोचिंग क्लासेस के आदित्य पोटफोड़े आईआईटी कानपुर, वनसुल सिक्केलवाल आईआईटी खड़कपुर, रोनित मालवीय मालवीय आईआईटी गोवाहाटी, शिवम अदभुते आईआईटी गोवाहाटी, हर्षप्रित मालही वीएनआईटी नागपुर, अमरजीत सिंह सलूजा एनआईटी जालंधर, वेदांश कड़वे एनआईटी भोपाल, झंकार झाड़े एनआईटी दुर्गापुर, रामनारायण कापसे एनआईटी भोपाल, एश्वर्य प्रेम पंवार जेईसी जबलपुर, लीलेश छेरकी जेईसी जबलपुर, अश्मित सिंह जीएसआईटीएस चयनित हुए है। इसके साथ ही एनडीए 2021 में चयनित होने वालो में हिरदेश साहू, विशाल बोडखे, हिमांशु यादव, निकिता उत्तम मालवीय शामिल हैं।

    सत्र 2020 में आरडी कोचिंग क्लासेस बैतूल के रितिक अमरूते आईआईटी हैदराबाद, योगेश उइके आईआईटी जलंधर, दीपांशु महाले एनआईअी सूरत, दिव्यांशी उइके मेडीकल कॉलेज जबलपुर, रौनक देशमुख मेडीकल कॉलेज इंदौर, विवेक यादव मेडीकल कॉलेज रतलाम, आयुष दंडोढे एवं अनमोल लोखण्डे एनटीएसई स्टेज -2 में चयनित हुए है। सत्र 2019 में रिषित आर्य का चयन आईआईटी बीएचयू में हुआ है।

  • उत्तम मालवीय

    मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

    For Feedback - feedback@example.com

    Related News

    Leave a Comment