जिला पंचायत और जनपदों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं उप सरपंचों के चुनाव के लिए कार्यक्रम तय, देखें कब-कब चुने जाएंगे यह पदाधिकारी

• उत्तम मालवीय, बैतूल

पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के बाद अब पंचायतों के उपसरपंच और जनपद व जिला पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने जाएंगे। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए सम्मिलन आयोजित करने के लिए कार्यक्रम तय कर दिया है। आयोग ने इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया है। आयोग के सचिव राकेश सिंह द्वारा इसे लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) को सूचित किया गया है।

इसके अनुसार मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 17, 25 एवं 32 तथा मध्यप्रदेश पंचायत (उपसरपंच, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम 1995 के उपबंधों के अनुसार ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के पंच, सरपंच, सदस्यों के निर्वाचन की तारीख से 15 दिन की कालावधि के भीतर उपसरपंच, अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजित किए जाने का प्रावधान है। अतः आयोग द्वारा उपसरपंच, जनपद/जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजित किए जाने के लिए निम्नानुसार कार्यक्रम निर्धारित किया जाता है। इसके अनुसार-

• ग्राम पंचायत के उपसरपंच के निर्वाचन हेतु सम्मिलन का प्रथम चरण 24 जुलाई 2022 को, द्वितीय चरण 25 जुलाई 2022 को और तृतीय चरण का सम्मिलन 26 जुलाई 2022 को होगा।

• इसी तरह जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन का प्रथम चरण 27 जुलाई 2022 को और द्वितीय चरण 28 जुलाई 2022 को होगा।

• वहीं जिला पंचायत के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन 29 जुलाई 2022 को आयोजित होगा। जिला पंचायत अध्यक्षों और उपाध्यक्षों का चुनाव पूरे प्रदेश में एक ही दिन होगा।

यह भी पढ़ें… Jila panchayat chunav parinam : जिन्होंने मना लिया था जश्न, वे हुए मायूस, जिपं सदस्यों के चुनाव परिणाम घोषित, देखें कहां किसे मिली जीत

आयोग ने उपरोक्तानुसार निर्धारित तिथियों में मध्यप्रदेश पंचायत (उपसरपंच अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष) निर्वाचन नियम, 1995 में निहित प्रावधानों के अन्तर्गत सम्मिलन आयोजित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें… Betul ki anokhi sadak : बैतूल की अनोखी सड़क, वाहन ही नहीं बल्कि चला सकते हैं नाव भी, तैराकी का भी ले सकते मजा

आयोग ने यह भी कहा है कि इस संबंध में नियम-2 (ग-क) अनुसार अपेक्षित सक्षम प्राधिकारी द्वारा नियम-12 (1) में विहित प्ररूप-एक में सम्यक अवधि के पूर्व सम्मिलन की सूचना जारी की जाए तथा नियम 13 (2) अनुसार प्रत्येक सम्मिलन के लिए यथानिर्दिष्ट पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की जावे।

यह भी पढ़ें… VYAPAM Kand me gai naukari : मुलताई के पूर्व बीएमओ डॉक्टर पल्लव की आखिर गई नौकरी, मिशन संचालक ने जारी किए आदेश, व्यापमं कांड में है आरोपी

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment