Reservation : अनारक्षित हुई बैतूल जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट, अब जमकर होगा घमासान ; यहां देखें प्रदेश की सभी जिला पंचायतों की क्या रही स्थिति

• उत्तम मालवीय, बैतूल
जिला पंचायत के अध्यक्षों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हुई। भोपाल स्थित जल एवं भूमि प्रबंधन संस्थान वाल्मी के ऑडिटोरियम (कलियासोत) में यह प्रक्रिया हुई। इसमें बैतूल जिला पंचायत के अध्यक्ष का पद अनारक्षित मुक्त (सामान्य) हो गया है। पिछली बार यह एसटी वर्ग के लिए था। सामान्य सीट होने से अब इस पद के लिए सभी दलों में घमासान की स्थिति तय है। माना जा रहा है कि अब दावेदारों को लंबी कतार लग जाएगी। बैतूल के अलावा प्रदेश की अन्य सभी जिला पंचायतों के अध्यक्षों के लिए भी आरक्षण प्रक्रिया संपन्न हो गई है। देखें सूची…

 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment