बैतूल जिला अस्पताल में पदस्थ स्टोर कीपर कृष्ण वल्लभ वर्मा को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। उन्हें हरदा अटैच किया गया है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही विस्तृत रिपोर्ट मिलने पर की जाएगी।
मंगलवार को श्री वर्मा के सीहोर स्थित निजी और बैतूल के शासकीय आवास पर ईओडब्ल्यू (EOW) भोपाल की टीम ने एक साथ छापामार कार्यवाही की थी। सूत्रों के अनुसार कार्यवाही के दौरान उनके सीहोर स्थित आवास से 45 लाख नकद समेत एलआईसी की 22 पॉलिसी और जमीन के कागज भी बरामद किए गए थे। आय से काफी अधिक संपत्ति मिलने के बाद कल ईओडब्ल्यू की टीम स्टोर कीपर श्री वर्मा को बैतूल से ले गई थी। देर शाम को उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी।
इस बीच राज्य शासन के क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल ने स्टोर कीपर को ईओडब्ल्यू की कार्यवाही के बाद निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में क्षेत्रीय संचालक ने उल्लेख किया है कि आय से अधिक सम्पत्ति बरामद होने से शासन की छवि धूमिल हुई है। इसलिए निलंबन की कार्यवाही की गई है। इस दौरान उनका मुख्यालय हरदा तय किया गया है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही विस्तृत रिपोर्ट मिलने पर की जाएगी।