देखें वीडियो : जिन पर जुआ और सट्टा रोकने की जिम्मेदारी, वे ही बेधड़क वर्दी पर लगा रहे थे दांव, वीडियो वायरल होने पर हेड कांस्टेबल पर निलंबन की गाज

By
Last updated:

 

बैतूल (Betul Update)। शहर और जिले में वैसे तो पुलिस के मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों की शह पर जुआ-सट्टा जैसे अवैध कारोबार धड़ल्ले से चलने के आरोप लगते रहे हैं। हालांकि अधिकारी इन आरोपों को निराधार करार देकर मामला शांत करा देते हैं। साथ ही ऐसी कोई गतिविधि नहीं चलने के दावे भी करते हैं। यह बात अलग है कि समय-समय पर जुए और सट्टे के मामले पकड़ाते रहते हैं। इन सबसे हटकर इन दिनों जिले में एक ऐसा वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसने पूरे महकमे को ही शर्मसार कर दिया है।

वैसे तो जुआ और सट्टा चलना ही पुलिस के लिए बड़ी नाकामी माना जाता है। वजह यह है कि इन अवैध और असामाजिक कारोबारों को रोकना पुलिस की जिम्मेदारी है। लेकिन यदि खुद वर्दी वाले ही इन अड्डों पर मौजूद होकर हार-जीत के दांव लगाते नजर आए तो फिर सोचा जा सकता है कि इस अवैध कारोबार को रोकने की कोशिश कितनी गंभीरता से हो रही है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में ऐसा ही नजारा है। इसमें खुद एक कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जुए के अड्डे पर दांव लगा रहा है। हालांकि मामला सामने आने पर एएसपी नीरज सोनी (ASP Neeraj Soni) ने उसे निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच भी कराई जाएगी।

suspended constable police, Betul update

वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें जिला मुख्यालय के कोतवाली बैतूल थाने (Betul Kotwali Police ) में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विजय सिंह रघुवंशी अपने संरक्षण में खुद न सिर्फ जुआघर चलवा रहे हैं, बल्कि खुद भी दांव लगा रहे हैं। प्रधान आरक्षक रघुवंशी ताश के पत्तों के साथ खुद जुआरियों के साथ दांव लगाते देखे जा रहे हैं।

यह वीडियो चर्चाओं के आधार पर सोनाघाटी का बताया जा रहा है। यह क्षेत्र कोतवाली थाना के अंतर्गत ही आता है। इसलिए इस पर यकीन किया जा सकता है। यह वीडियो कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली की भी पोल खोल रहा है। क्योंकि ना केवल थाना क्षेत्र में जुआ चल रहा है, बल्कि खुद वर्दी वाले ही वर्दी में वहां पहुंचकर दांव भी लगा रहे हैं। नीचे देखें जुआ खेल रहे हवलदार का वीडियो…

 

इधर इस वीडियो के वायरल होने के बाद एएसपी नीरज सोनी ने उक्त कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच भी कराई जाएगी। बताया जाता है कि वर्दी पर जुआ खेल रहे कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक का वायरल वीडियो रेंज की आईजी दीपिका सूरी तक भी पहुंच गया हैं। वे भी इस मामले में नाराज हैं।

हाल ही में इन पर गिर चुकी है निलंबन की गाज

हाल ही में बैतूल बाजार थाना (Betul Bazar Police Station) क्षेत्र के बडोरा में नियम विरुद्ध एक उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक अरुण डेहरिया और आरक्षक विकास जैन को एक सट्टा खबाड़ से अवैध वसूली के मामले में करीब 4 माह बाद जांच में आरोप सही पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। यह मामला सुर्खियों में ही था कि अब कोतवाली के प्रधान आरक्षक के लोगों के साथ वर्दी पर जुआ खेलने का वीडियो सामने आ गया है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News