जिले के मुलताई क्षेत्र के ग्राम जौलखेड़ा के पास जामुनझिरी गांव में बुधवार रात करीब 10.30 बजे किसी वन्यप्राणी ने खेत में बंधी 2 भैसों पर हमला कर दिया। इनमें से एक भैंस किसी तरह भाग कर गांव पहुंची हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। जानकारी के अनुसार जौलखेड़ा से 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जामुनझिरी के किसान ज्ञानू पाठेकर के खेत में मवेशी बंधे थे। रात करीब 10.30 बजे किसी वन्य प्राणी ने उन पर हमला कर दिया। ग्राम के गोपाल ने बताया कि एक भैंस तो किसी तरह मुकाबला करते हुए भागने में सफल हुई और गांव तक पहुंच गई, लेकिन उसके पूरे शरीर पर जख्म बन गए हैं। वहीं दूसरी भैंस को वन्य प्राणी अपनी गिरफ्त में लेने में सफल रहा। इसकी सूचना वन विभाग को दी है। उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले जौलखेड़ा में एक खेत में वन्य प्राणी के फुट प्रिंट मिले थे वहीं आज अलसुबह खेत गए जौलखेड़ा क्षेत्र के एक किसान को भी टाइगर नजर आया था। उसके द्वारा ग्रामीणों को खबर देने के बाद ग्रामीण मशाल लेकर पहुंचे ग्रामीण उसे लेकर वापस आए थे। इसके बाद स्कूल जा रही कुछ छात्राओं ने भी टाइगर जैसा वन्य प्राणी दिखने की जानकारी दी थी।