जाको राखे साइयां, मार सके न कोई… यह कहावत एक बार फिर गुरुवार को शाहपुर में चरितार्थ हुई। एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ट्रक का टायर भी फूट गया, बाइक चकनाचूर हो गई। इसके बावजूद बाइक पर सवार दोनों लोगों को जरा भी गंभीर चोट नहीं आई और वे सकुशल हैं।
घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के सामने दोपहर करीब 3 बजे की है। यहां नेशनल हाईवे से गुजर रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही और तेजी से ट्रक चलाते हुए मोटर साइकिल को रौंद दिया। इससे बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारते ही ट्रक का टायर भी फट गया।
मोटर साइकिल पर सवार बिजेश धुर्वे निवासी शीतलझिरी एवं रामदयाल काकोड़िया दोनों शाहपुर कृषि विभाग से मूंग बीज खरीद कर नेट कैफे पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने जा रहे थे। इसी बीच हादसे का शिकार हो गए। खैरियत रही कि इतनी भीषण टक्कर होने के बावजूद दोनों को मामूली चोटें ही आईं। उन्हें तत्काल ही अस्पताल पहुंचाया गया।
इधर टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश कर रहे ट्रक का लोगों ने पीछा किया और माचना पुल के पास ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक और ट्रक चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया था। मोटर साइकिल की हालत देख सभी यही कहते हुए नजर आए कि वाकई जाको राखे साइयां, मार सके न कोय…।